राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
शीघ्रलिपिक / निजी सहायक ग्रेड - II संयुक्त सीधी भर्ती - 2024 (Steno Mock Test)
Download Devlys_010 font
Candidate login
Please provide your details
Roll No.
Application No.
Login
दिशा निर्देश :
☛
Download Devlys_010 font
☚
• सॉफ्टवेयर में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन क्रमांक (Application No.) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज करनी होगी ।
• अभ्यर्थी को स्टेनोग्राफी स्टेनो डेमो परिक्षण हेतु अपनी भाषा का चयन करना होगा ।
• समयः स्टेनो डिक्टेशन डेमो परिक्षण हेतु - 100 शब्दों प्रति 1 मिनट
• समयः स्टेनो ट्रांसक्रिप्शन डेमो परिक्षण हेतु - 5 मिनट
• अभ्यर्थी द्वारा स्टेनो डिक्टेशन मे कथित किये गए पेरेग्राफ को ध्यान पुर्ण सुने और स्टेनो पेड मे स्टेनोग्राफी लिपी मे लिखे ।
• अभ्यर्थी द्वारा स्टेनोग्राफी लिपी मे लिखे गये पेरेग्राफ को स्टेनो ट्रांसक्रिप्शन डेमो परीक्षा मे टंकित किया जाना है ।
• स्टेनो ट्रांसक्रिप्शन डेमो परीक्षा मे किसी भी प्रकार का फॉर्मेटिंग एवं किसी प्रकार की लाईन स्पेसिंग की आवश्यकता नहीं है ।
• स्टेनो ट्रांसक्रिप्शन निर्धारित फॉन्ट में होगी, उसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा । (हिंदी के लीए Devlys_010 और अंग्रेजी के लीए Calibri फॉन्ट होगा)
• यह एक अभ्यास परीक्षण है. जिसे अभ्यर्थी के अभ्यास के लिए दिया जा रहा है, मूल परिक्षण में श्रुतलेख के पश्चात लॉग इन करके प्रतिलेखन करना होगा।
• यह एक अभ्यास परीक्षण है. जिसे अभ्यर्थी के अभ्यास के लिए दिया जा रहा है।
• मूल परिक्षण, अभ्यास परीक्षण से भिन्न हो सकता है।
• मूल परिक्षण में श्रुतलेख के पश्चात लॉग इन करके प्रतिलेखन करना होगा।